उत्तराखंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम घोषित, जानिए किसे मिली कप्तानी की कमान!

देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) ने बीसीसीआई के घरेलू सत्र 2025-26 के लिए राज्य की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में 16 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जगह दी गई है। भूमि उमर को कप्तान और कनिका को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चयन प्रक्रिया में राज्यभर की सैकड़ों युवा खिलाड़ी शामिल हुईं। क्रिकेट एसोसिएशन की सचिव किरण वर्मा रौतेला ने बताया कि यह चयन उत्तराखंड में महिला क्रिकेट को नई दिशा देने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि राज्य की एकता बिष्ट, मानसी जोशी और स्नेहा राणा जैसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पहले ही प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं, और अब नई प्रतिभाएं उनके कदमों पर चलने को तैयार हैं।

अंडर-19 ट्रायल अक्टूबर के पहले सप्ताह में विभिन्न जिलों में आयोजित किए गए थे। हरिद्वार के एस.एस. क्रिकेट अकादमी मैदान में 3 और 4 अक्टूबर को ट्रायल संपन्न हुए, जबकि अभ्यास मैच जयपुर में खेले गए। खिलाड़ियों का चयन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग प्रदर्शन के आधार पर किया गया।

यह टीम अब आगामी **बीसीसीआई अंडर-19 महिला चैलेंजर ट्रॉफी** और अन्य घरेलू टूर्नामेंटों में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम में भूमि उमर (कप्तान), कनिका (उपकप्तान), धृति अरनाल, सोना, तन्वी जोमर, करीना, वैशाली तिवारी, निर्जला मेहरा, रुद्रा शर्मा, अनन्या मेहरा, उन्नति सिंह, प्रिया राज, करुणा शेट्टी, नंदिनी शर्मा, प्रीति प्रजापति, कनिका नेगी और तमन्ना शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.